छत्तीसगढ़ सरकार गाय के उपचार के लिए,मोबाइल वैन चालू करने की तैयारी…NV न्यूज़

Share this

N.V न्यूज़ रायपुर : गोबर, गोठान के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार गोवंश की रक्षा के लिए मोबाइल वैन चलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए गोठानों में मुहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मोबाइल वैन चलाकर गोवंश के लिए चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।

इसके लिए कृषि विभाग ने निविदा जारी कर दी है। 58 करोड़ की राशि से पहले चरण में प्रदेश में 163 मोबाइल वेटनरी यूनिट (एमवीयू) का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड में एक एमवीयू होगी। इसमें एक वेटनरी डाक्टर और एक पैरावेट, एक सहायक व एक ड्राइवर कार्यरत होंगे।

एमवीयू में लैब टेस्ट की सुविधा होगी। एमवीयू के माध्यम से ही गोवंश का टीकाकरण, प्राथमिक उपचार, नस्ल सुधार आदि काम कराए जाएंगे। भविष्य में सभी 10 हजार गोठानों को कवर करने की योजना है। घायल व बीमार गोवंश का मौके पर उपचार करने के अतिरिक्त उन्हें उच्च वेटनरी अस्पतालों तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी।

Share this