छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर

Share this

 NV News:-  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत थाना कटेकल्याण के ग्राम जियाकोडता, गोरली, मुथेली एवं धनिकोरता क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के पेदारास एलओएस तथा कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सली कैडरों की उपस्थिति की सूचना मिली।

घटना स्थल पर फोर्स के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो महिला नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया। और हथियार और अन्य सामग्री बरामद की।

प्राप्त सूचना पर आज सुबह दंतेवाड़ा डीआरजी, सुकमा डीआरजी, सीआरपीएफ 230वीं वाहिनी एवं छसबल की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया था। करीब 11:30 बजे ग्राम गोरली एवं मुथेली के मध्य जंगल में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग करने पर दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए है।

मृतक महिला नक्सलियों की प्रारंभिक पहचान रिपोर्ट के अनुसार एक महिला नक्सली को पेदारास एलओएस कमांडर मंजुला पुनेम एवं दूसरी महिला नक्सली को डीवीसी सुरक्षा दल की सदस्य मुचाकी गंगी के रूप में पहचान की गई। वहीं घटनास्थल से 12 बोर की दो राइफलें, एक देशी हथियार, विस्फोटक एवं नक्सलियों की कैंपिंग सामग्री भी बरामद किए गए है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा बलों द्वारा आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।

पुलिस के सूचना तंत्र से नक्सलियों को कमजोर किया, पुलिस को मिल रही है पल-पल की अपडेट जिससे जवानों को लगातार सफलता मिल रही है, दंतेवाड़ा में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से सबसे ज्यादा नुकसान नक्सलियों की मलंगिर एरिया कमेटी व कटेकल्याण एरिया कमेटी को हुई है, पिछले महीने भी कटेकल्याण क्षेत्र में जवानों को सफलता मिली थी। दंतेवाड़ा एसपी सिदार्थ तिवारी ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की, नक्सलियों से एसपी ने अपील किया कि आत्म समर्पण कर मुख्यधारा में लौटकर अपने जीवन को सुरक्षित करें।

Share this