बिहार चुनाव पर राहुल गांधी के बयान पर भड़के छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम शर्मा, दी कड़ी सलाह

Share this

रायपुर/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट ने नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है। उनके बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और राहुल गांधी को विपक्ष की जिम्मेदारी समझने की नसीहत दी है।

बिहार चुनाव परिणामों में एनडीए गठबंधन ने 202 सीटों पर जीत हासिल कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इसी बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वे उन करोड़ों मतदाताओं का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने महागठबंधन पर भरोसा जताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था और महागठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेगा।

राहुल गांधी के इस बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा—

“क्या राहुल गांधी यह कहना चाह रहे हैं कि बिहार की जनता ने गलत फैसला दिया? क्या जनता समझदार नहीं है? क्या वे चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना चाहते हैं?”

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत हर बूथ पर सभी दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं और पूरी पारदर्शिता से फॉर्म भरे जाते हैं, इसलिए चुनाव पर सवाल उठाना उचित नहीं है। शर्मा ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज को समाप्त कर विकास और सुशासन को चुना है, जिसके लिए वे उन्हें बधाई देते हैं।

इसी दौरान आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भी उपमुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “बंगाल में घुसपैठियों को आश्रय दिया जा रहा है, जो देश के लिए खतरा है। इस बार जनता ममता सरकार को हटाने का मन बना चुकी है।”

Share this