Share this
N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को बेरोज़गार युवाओं को भत्ता देने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से हर महीने बेरोज़गार युवाओं को भत्ता दिया जाएगा।
राज्य में 15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस से साल 2018 में चुनाव से पहले बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा किया था। जगदलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में भाषण देते हुए बघेल ने कहा, “अगले वित्त वर्ष से हर बेरोज़गार युवा को बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा।”
हालांकि ये भत्ता कितना होगा, बघेल ने इसकी जानकारी नहीं दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रामीण इंडस्ट्री पॉलिसी बनाई जाएगी जाति गांव में इंडस्ट्री को बेहतर बनाया जाए. इसके अलावा बघेल ने कई दूसरी घोषणाएं भी किए।