छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए सात लोग डूबे, एक की मौत, बाकी की तलाश जारी- नववर्ष न्यूज

Share this

बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर के रमदहा पिकनिक मनाने आये सात लोगों के जलप्रपात में डूब गए। सूचना मिलते ही कोटाडोल पुलिस मौके पर पहुंची।गोताखोर को जलप्रपात में उतारा गया। गोताखोरों ने एक युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस बीच एक युवक का शव भी बचाव दल ने बाहर निकाल लिया है। पांच एनी की तलाश जारी है। आशंका जताई जा रही है कि जलप्रपात के गहरे पानी में डूबने से इनकी मौत न हो जाए। मध्यप्रदेश के किन शहरों से ये लोग पिकनिक मनाने आये थे पुलिस जानकारी जुटा रही है। पिकनिक मनाने आये सभी के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

Share this