Share this
N.V.News मुंगेली: लोरमी विधानसभा से आज जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी सागर सिंह बैस ने आशीर्वाद यात्रा व नामांकन रैली निकाली, जिसमे लोरमी में सुबह 10 बजे से कार्यकर्ताओ की भीड़ उमड़ने लगी, काफी दूर जंगलों से अपार जनसमर्थन व भीड़ आया, लोरमी में सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रित होने के बाद बैलगाड़ी में सवार होकर सागर सिंह की रैली लोरमी शहर में निकाली गई, फिर नामांकन करने मुंगेली जिले की ओर अपने लोरमी विधानसभा के गांवों से गुजरते हुए आये।
लालपुर धाम में सागर सिंह द्वारा रुककर गुरु घासीदास बाबा जी आशीर्वाद लिया गया, फिर गाड़ियों का काफिला मुंगेली पहुंचा, लोरमी विधानसभा की हवा पूरी तरह बदल गया है, सागर सिंह के आशीर्वाद रैली उमड़ी भीड़ और गाड़ियों का काफिला देख बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की नींद की उड़ी हुई है।
सागर सिंह पहले कांग्रेस पार्टी जिला मुंगेली से जिला अध्यक्ष थे, लोरमी विधानसभा में उनका जमीनी पकड़ काफी मजबूत है, अपने विधानसभा के लोगो के लिए सागर सिंह 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं, हमेशा से ही सागर सिंह जुझारू और मिलनसार, संघर्षिल व्यक्ति रहे हैं, कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा से बाहर के प्रत्याशी को टिकट दिए जाने के कारण सागर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और जोगी कांग्रेस की सदस्यता ली, फिर जोगी कांग्रेस ने सागर सिंह को प्रत्याशी बनाया।
लोरमी विधानसभा में सागर सिंह बैस के चुनाव लडने से कांग्रेस पार्टी को काफी नुकसान होने की संभावना है, क्योंकि सागर सिंह को जन जन का समर्थन मिल रहा है, जिससे सागर सिंह के हौसले बुलंद हैं और अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है।