छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: आवासीय कन्या स्कूल में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म, मंत्री ने दिए जांच के आदेश- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आयी है। वनांचल क्षेत्र के एक आवासीय स्कूल में बच्ची के साथ रेप की वारदात हुई है। घटना एर्राबोर की बतायी जा रही है, जहां दुष्कर्म का ये मामला सामने आया है। जानकारी के मुातबिक 6 वर्षीय आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। परिजन के इस आरोप के बाद हड़कंप मच गया है। इधर परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद मंत्री ने आवासीय कन्या स्कूल के अधीक्षक व सहायक अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया।

इधर घटना सामने आने के बाद एर्राबोर थाने मे मामला दर्ज किया गया है। छात्रा का जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया है। घटना को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने जांच के आदेश दिये हैं। मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि , “इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं। कलेक्टर-एसपी को निर्देश दिया है कि घटना में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी। इस घटना में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। शाम तक जरूर इस मामले में जो भी आरोपी है, वो पकड़ में आ जायेगा”

इधर मंत्री के निर्देश के बाद एडिश्नल एसपी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम में महिला पुलिस अफसर भी हैं। मामले की जांच चल रही है।

Share this