छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज: पीएम आवास योजना पर पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक बड़ा आंदोलन करेगी बीजेपी- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 4 दिवसीय प्रदेश दौरे पर आए हैं। मंगलवार को उन्होंने भाजपा कोर कमेटी के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही भानुप्रतापुर उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा पीएम आवास योजना पर बड़ा आंदोलन करेगी। यह आंदोलन पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर पर होगा। आंदोलन उपचुनाव के बाद शुरू होगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, निम्न आयवर्ग और मध्यम आयवर्ग के लोगों की आवास समस्या दूर करने की कोशिश की जा रही है। यह योजना-शहरी में भी महिलाओं के सशक्तिकरण पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसमें घर महिलाओं के नाम होने का प्रावधान है। लेकिन छत्तीसगढ़ में अब तक कई गरीबों को मकान नहीं मिला है और अब भाजपा इसे लेकर बड़ा आंदोलन करने जा रही है।

 

वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है। बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र पर रणनीति बन रही है। इसमें विधायक और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक समेत सभी विधायक मौजूद है।

Share this