छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, हमले में 10 जवान शहीद और एक नागरिक भी शामिल- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News दंतेवाड़ा: जिले में एक बार फिर जवानों पर बड़ा हमला हुआ है। नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से 10 डीआरजी और एक ड्राइवर शहीद हो गए है। वहीं तीन जवानों की खबर होने की भी खबर है। घटना अरनपुर का है। बताया जा रहा है कि अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान घटना हुई है। नक्सल विरोधी अभियान के लिए दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल रवाना हुए थे। इसी दौरान आईईड़ी विस्फोट से 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर सवेंदना जताई है। उन्होंने कहा, यह दुखद है। मैं जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में है। योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर भी नक्सलियों ने हमला किया था। जिस वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप बैठीं थीं, उस वाहन पर गोलियां लगी थीं। सभी सुरक्षित हैं। विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे। यहां मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलते वाहनों पर फायरिंग की थी।

Share this