Share this
N.V.News रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद कांग्रेस द्वारा आज किसान जोड़ो सम्मान यात्रा का शुरुआत किया जाएगा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना योजनाओं सेवा को जन जन तक पहुंचाने के लिए रथ रथ के माध्यम से 36 वाहनों के द्वारा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा रैली किया जा रहा है इसका भी संदेश छत्तीसगढ़ के जन मानस तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम रथ को हरी झंडी दिखाएंगे।
किसान कांग्रेस की ओर से बताया गया कि प्रदेश के प्रत्येक शहर और गांवों के बूथों में 36 किसान रथ के माध्यम से राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पहुंचाया जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाने की तैयारी है. किसान सम्मान यात्रा का समापन दिसंबर में होगा, जिसमें किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा शामिल होंगे।
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों की सरकार है. किसानों को कर्ज माफी योजना का लाभ दिया. प्रदेश के 20 लाख किसानों का लगभग 11 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ. धान की कीमत वादानुसार 2500 रुपया प्रति क्विंटल दिया. पांच लाख से अधिक किसानों को स्थायी पंप कनेक्शन दिया गया. इस वर्ष धान की कीमत 2640 एवं 2660 रुपया देगी.
धान के अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, के माध्यम के कोदो, कुटकी, मक्का, गन्ना, दलहन, तिलहन, फलदार वृक्ष एवं वृक्षारोपण करने वाले किसानों को 10 हजार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दे रही है. इस यात्रा के जरिये किसानों से इन योजनाओं पर भी बात की जाएगी.