छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ने वोटिंग के एक दिन पहले पार्टी से इस्तीफा देकर थामा कांग्रेस का दामन- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News जांजगीर-चांपा:  छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मतदान होना है ऐसे में सारी राजनैतिक पार्टियां घर-घर जाकर जनता से मिल रही है। चुनाव से एक दिन पहले जेसीसीजे पार्टी को उनके ही प्रत्याशी ने बड़ा झटका दिया है। जेसीसीजे के सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी राज कुमार पटेल ने जोगी कांग्रेस से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आपको बता दें कि, जेसीसीजे ने सक्ती विधानसभा से राज कुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया था।

लेकिन चुनाव होने के जब एक दिन से भी कम समय बचा था तो उन्होंने इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम दिया। सूत्रों ने बताया कि, राज कुमार पटेल ने चुनाव लड़ने के लिए जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से सहयोग मांगा था पर उन्हें सहयोग नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने जेसीसीजे अलविदा कहने का मन बना पार्टी से इस्तीफा दे दिया। राज कुमार पटेल के इस्तीफे पर जेसीसीजे की तरफ फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Share this

You may have missed