छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: रायपुरा स्थित आदिवासी कन्या आश्रम में बच्चियों से छेड़छानी, हॉस्टल अधीक्षिका थी गैरमौजूद- नववर्ष न्यूज
Share this
N.V.News रायपुर: राजधानी के रायपुरा स्थित कन्या आश्रम में पिछले दिनों छेड़छाड़ की घटना अधीक्षिका के गैर मौजूदगी में हुई. जिसे मोहल्ले वालों ने असामाजिक तत्वों को भगाया। जानकारी के मुताबिक रायपुरा स्थित कन्या आश्रम में लगभग 300 आदिवासी छात्रा रहती हैं। लोगों ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है। नियमतह छात्रावास अधीक्षिका को 24 घंटे रहना होता है. लेकिन उनकी गैर मौजूदगी तरह तरह के संदेहों को जन्म देती है। इस घटना से बच्चियां काफी डरे सहमे थे साथ ही अधीक्षिका को पुलिस में शिकायत भी नही की. मोहल्ले वासियों ने तुरंत अधीक्षिका को हटाने की मांग कर उनके खिलाफ जांच की मांग की है।
इस संबंध में सहायक आयुक्त से चर्चा पर उन्होने बताया कि उन्हे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जबकि दो आरोपित गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। सीधा सीधा यह बच्चियों के भाविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग के करतूतों पर कार्रवाई करने वाले अधिकारी मीटिंग मे व्यस्त रहते हैं। यह भी जानकारी मिली है कि उक्त अधीक्षिका पूर्व में जहां पदस्थ थीं वहां पर भी उनके खिलाफ गंभीर आरोप लग चुके हैं। कन्या आश्रम बड़ा हॉस्टल है, वहां पर ऐसी घटना जांच का विषय है।
