Share this
N.V. न्यूज़ बलौदा बाजार : भाटापारा फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर 6 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले वन विभाग एवं रेलवे विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिया। फिर फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाते दो लोगों से ₹5,90,000 राशि की ठगी किए. जिसकी शिकायत बेरोजगारों ने पुलिस से की थी. पुलिस ने ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
फर्जी जाति प्रमाण बनाने वाले च्वांइस सेंटर निरस्त
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सिमगा स्थित रश्मि कम्प्यूटर वर्ल्ड च्वांइस सेंटर के संचालक सूरज देवांगन को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था संतोषजनक जवाब नही पाये जाने पर छत्तीसगढ़ शासन उद्योग सूचना प्रौद्योगिकी के अधिसूचना के अनुसार आई.डी.को निरस्त कर दिया गया है।