Share this
N.V.News रायपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व लोरमी के विधायक अरुण साव को मुंगेली जिले से छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ रही है सांसद की राजनीति में सक्रिय हुए अरुण साव का नाम अब राज्य के उन शीर्ष नेताओं में गिना जा रहा है,जो लोग सीएम की दौर में शमिल है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में लोरमी विधानसभा सीट से अरुण साव ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। अपने सांसदी कार्यकाल व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के दौरान राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। हालाकि वर्ष 2018 में भाजपा को सत्ता से दूर होना पड़ा था। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सीएम का चेहरा सामने नहीं लाया था।
आपको बता दे की प्रदेश में जिस हिसाब से सीएम के लिए चेहरे की तलाश की जा रही है उसमें भारी मतों से विजयी अरुण साव का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है मुंगेली जिले से वासियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरुण साव को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
लेकिन जिनका नाम सबसे आगे है उनके बारे में आपको बताया जा रहा है। फिलहाल अंतिम निर्णय तो आलाकमान को ही लेना है, लेकिन दिल्ली बुलावा आने के बाद प्रदेश में सीएम को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है