छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग :बहू को आया गुस्सा, कर दी सास की हत्या, जानें पूरा मामला

Share this

N.V. न्यूज़ बलौदा बाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में छोटी-छोटी बातों को लेकर सास-बहू के बीच विवाद इतना बढ़ा कि, बहू ने अपने ही घर में कर दी सास की हत्या। सोहेला पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, खिलावन प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम अमेरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह काम से भटभेरा गया हुआ था। दोपहर करीब 2.30 बजे घर आकर देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। खुलवाने पर कोई आवाज नहीं आई, तब अपने बडे़ भाई के नाती कोमेश कुमार के साथ छत के रास्ते अंदर जाकर देखा। उनहोंने देखा कि उसकी पत्नी प्यारी बाई घर के स्टोर रूम में खून से लथपथ गिरी पडी है। सिर पर गहरे चोटों के निशान थे।

बहू को बच्चे के लिए ताना देती थी सास

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश तुरंत शुरू कर दी। जांच दौरान पता चला कि घटना के वक्त केवल मृतका प्यारी बाई, उसकी बहू चन्द्रप्रभा वर्मा ही घर पर मौजूद थीं। बहू के हाथ, गले एवं पैर में चोटों के निशान मौजूद होने पर संदेह की सुई सीधे बहू की ओर ही उठी। बहू चंद्रप्रभा वर्मा से घटना के संबंध में पुलिस ने पूछताछ किया तो वह बार-बार अपना बयान बदलकर घटना को छुपाने की कोशिश कर रही थी। कडाई से पूछताछ करने बहू ने बताया कि, उसकी सास उससे शादी के बाद से लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर झगडा करती थी। बच्चा नहीं होने की बात कहकर भी वह गाली-गलौच करती थी।

झाडू़ टूटने के विवाद में सास को रंपली से मार डाला

12.00 बजे घर में केवल मृतका सास एवं बहू चंन्द्रप्रभा ही मौजूद थी, जो खाना खाकर एक कमरे की साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान सफाई करने में इस्तेमाल जाला झाडू टूट गया। इस बात को लेकर मृतका और बहू में फिर से गाली-गलौच शुरू हो गई। विवाद बढने से आपस में झूमा झटकी भी हुई। इसी दौरान आवेश में आकर बहू ने लोहे की रंपली उठाकर अपनी सास के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

पुलिस को गुमराह करती रही हत्यारी बहू

इस अपने ही हाथों हुई सास की हत्या को छुपाने की और गुमराह करने के लिये उसने घर के दरवाजे को अंदर से बंद करके और आलमारी के सामान को अस्त व्यस्त कर दिया था। घटना के वक्त पहने कपडे को जल्दबाजी में सीढ़ी के पास छत में सुखाकर दूसरी साडी पहनकर पीछे सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़कर नीचे कूद गई और अपने बडे ससुर नोहर वर्मा के घर जाकर बैठ गई थी। वहां उससे चोटों के बारे में पूछने पर उन्हे खुद के गिरने की झूठी कहानी बता रही थी। इस तरह से हत्या की बात उजागर होने के बाद हत्यारी बहू को चन्द्रप्रभा वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Share this