छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: भाजपा नेता को दी गोली मारने की धमकी कांग्रेस नेता ने, देखिए वीडियो

Share this

N.V. न्यूज़ : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के घर के घेराव के भाजपा के कार्यक्रम से गुरूवार को सरकारी निगम वनौषधि बोर्ड के चेयरमैन बालकृष्ण पाठक बुरी तरह उखड़ गए। पूर्व मेयर प्रबोध मिंज से यह कहते सुने गए कि यदि मेरे घर में इस तरह प्रदर्शन होता, तो गोली मार देता। दरअसल, सिंहदेव ने कहा था कि खदानों के लिए किसी भी सूरत में कटाई नहीं होने देंगे। मगर कटाई शुरू होने पर चुप हैं। इस विरोध में भाजपा नेता उनके घर गए थे।

बीजेपी ने जारी किया ये वीडियो

Share this