छत्तीसगढ ब्रेकिंग: कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कर्मचारी को निलंबित किया, जाने पूरी खबर- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: कलेक्टर राहुल देव ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक करीब 10 घंटे तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की गहन समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे विभागीय कामकाज के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने

इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों का ठीक से जवाब नहीं दे पाने पर कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई और कहा कि आपलोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें. इसमें लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के आवक-जावक शाखा में कार्यरत सहायक ग्रेड 3 अमितेश केशरवानी को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल हाथों-हाथ निलंबित लेटर थमाया. वहीं छात्रवृत्ति योजना में गंभीरतापूर्वक कार्य नहीं करने पर कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारी अमन पाठक को ठीक से कार्य करने के लिए अंतिम चेतावनी दी।

Share this