छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: बिलासपुर में दूसरा AIIMS बनाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरा ऐम्स के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है, अब रायपुर के बाद बिलासपुर में भी AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) बनने वाला है जिसकी जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है आपको बता दें बहुत लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर में ऐम्स की मांग की जा रही थी, लेकिन अब इस मांग को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

 

वर्तमान में देश के भीतर 19 ऐम्स हैं, विभिन्न प्रकार के रोगों और उसके उपचारों के लिए यह संस्था बहुत ही विश्वसनीय मानी जाती है कम खर्च में अच्छे इलाज की सुविधा एम्स में मरीजों को मिलता है ऐसे में प्रदेश के भीतर एक और एम्स के निर्माण से लोगों के स्वास्थ्य समस्याओं को दूर किया जा सकता है और इलाज के लिए दूरदराज जाने से भी रोका जा सकता है।

 

टीएस बाबा ने सोशल मीडिया पर लिखा :

समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी।

Share this

You may have missed