Share this
N.V. न्यूज़ रायपुर :- प्रदेश में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम नौ से 14 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान कृमि से बचाव के लिए एक से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य पेट के कृमि से होने वाले नुकसान से बच्चों को बचाना, साथ ही उनके बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास को सुनिश्चित करना है।
इस बार राज्य के 24 जिलों के 84.27 लाख का लक्ष्य है। वहीं, शेष चार जिले बालोद, बेमेतरा, दुर्ग और जांजगीर-चांपा में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के साथ बच्चे, किशोर और किशोरियों को कृमिनाशक की दवा खिलाई जाएगी ।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक से दो साल तक के बच्चों को आधी एल्बेंडाजोल की टेबलेट दी जाएगी। वहीं, दो से तीन साल के बच्चों को पूरी गोली खिलाई जाएगी। तीन से 19 साल के बच्चों को एक टेबलेट (400 एमजी) दी जाएगी, जिसे चबाकर खाना होगा
सुरक्षित है एल्बेंडाजोल की गोली
एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों और बड़ों के लिए सुरक्षित है। दवा खाने के उपरांत यदि कोई प्रतिकूल प्रभाव हो तो प्रबंधन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रहेगी। कृमिमुक्ति दिवस पर बीमार बच्चों या पहले से कोई अन्य दवा ले रहे बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली नहीं दी जाएगी
इन 24 जिलों में चलेगा कार्यक्रम
बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बिलासपुर, धमतरी, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर, बीजापुर और सरगुजा।