छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम 2022: दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी पूरी सुविधा

Share this

NV News:-  शिक्षा सत्र 2021-22 में सामान्य विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं में 1497 एवं कक्षा 12वीं में 631 सहित कुल 2128 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे बोर्ड कक्षा में शामिल होंगे।

पाठ्यक्रम में 30 फीसद कटौती

इस बार परीक्षा के पाठ्यक्रम में 30 फीसद की कटौती की गई है। परीक्षा में केवल 70 फीसद भाग से ही सवाल पूछे जाएंगे। 12वीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रात: नौ बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगा। इसी तरह 10वीं की परीक्षा तीन से 23 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए माशिमं की वेबसाइट cgbse.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं। इस साल 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा में असाइनमेंट के नंबर नहीं जोड़े जाएंगे। परीक्षार्थियों को पढ़ने-लिखने के अभ्यास से जोड़े रखने के लिए असाइनमेंट दिए गए थे

आफलाइन होगी परीक्षा, जहां पढ़ाई वहीं केंद्र

इस बार आफलाइन परीक्षा होगी । परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर आकर ही अपनी परीक्षा देंगे। कोरोना के मद्देनजर हमने इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी है परीक्षा के लिए इस बार प्रदेश में 6787 परीक्षा केंद्र बनाए गए

हैं। अधिकारियों के मुताबिक जो नियमित छात्र जिस स्कूल में अध्ययनरत् है, उसी स्कूल में उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होना है।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय अपने नोट्स को रिवाइज करें। पढ़ाई लिख-लिखकर करें। 10वीं- 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थी अपने-अपने विषयों के पुराने प्रश्न पत्रों को लगातार पढ़ें। समय के हिसाब से अपने टाइम टेबल को अच्छे से फालो करें। तनावमुक्त होकर पढ़ाई करें।

Share this