Chhattisgarh big news :10 cows died on the spot -हाइवा वाहन ने 10 मवेशियों को कुचला, लोगों में आक्रोश

Share this

NV News Sakti🙁 10 cows died on the spot) फगुरम भद्री चौक के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को बेरहमी से रौंद दिया। इस हादसे में लगभग 10 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृत मवेशियों के सड़क पर बिखरे पड़े दृश्य को देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे।

लोगों में आक्रोश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और उन्होंने ड्राइवर की गिरफ्तारी तथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित लोगों का कहना है कि लगातार लापरवाही से वाहन चालक सड़क हादसों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।

हाईवा चालक की तलाश जारी

सूचना मिलते ही फगुरम पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने मृत मवेशियों को सड़क से हटवाकर आवागमन सामान्य किया। वहीं, पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तेज रफ्तार से दुर्घटना

गौरतलब है कि इस तरह के हादसे क्षेत्र में पहले भी हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय भारी वाहनों की तेज रफ्तार से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे वाहनों की निगरानी कड़ी की जाए और जिम्मेदार चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Share this