Chhattisgarh Bachao Yatra: AAP निकालेगी ब्लॉक स्तरीय अभियान, कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम आज से
Share this
रायपुर। Chhattisgarh Bachao Yatra, छत्तीसगढ़ को बचाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 11 जनवरी से प्रदेशभर में ब्लॉक स्तरीय “छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा” निकालने का ऐलान किया है। AAP के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि बीते दो महीनों में पार्टी की लगातार मैराथन बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति बनाई गई।
उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक और सहप्रभारी मुकेश अहलावत के मार्गदर्शन में संगठनात्मक ढांचे के अनुरूप पूरे प्रदेश में 450 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इन ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से पार्टी छत्तीसगढ़ के 11,664 ग्राम पंचायतों और 20,363 गांवों तक पहुंचते हुए “छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा” निकालेगी। इस अभियान के जरिए आम जनता को राज्य से जुड़े मुद्दों और सरकार की नीतियों से अवगत कराया जाएगा।
Chhattisgarh Bachao Yatra, वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने भी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की शुरुआत हो चुकी है। रविवार से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन और एक दिवसीय उपवास किया जाएगा।
Chhattisgarh Bachao Yatra, इसी कड़ी में रायपुर के घड़ी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सामूहिक उपवास करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह आंदोलन 25 फरवरी तक विभिन्न चरणों में जारी रहेगा, जिसके तहत सरकार पर मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर दबाव बनाया जाएगा।
