Cheating worth lakhs in the name of getting a job,नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, ना दे रहा जॉब और ना दे रहा पैसे…NV न्यूज

Share this
NV NEWS:BHILAI।मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर 71 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक करीब 20 बेरोजगारों को नौकरी की लालच देकर अपनी ठगी के जाल में फसाया। नौकरी दिला नहीं सका और उनके पैसे भी नहीं लौटा रहा था। शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया और आरोपी अर्जुन मानिकपुरी को गिरफ्तार किया।
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि धमतरी ग्राम रावा निवासी तिवेन्द्र कुमार सिन्हा ने सुपेला थाना में शिकायत की। आरोपी सुपेला निवासी अर्जुन मानिकपुरी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धमतरी आया था। उसने मंत्रालय और अन्य विभागों में नौकरी लगाने की बात की। उसका विश्वास कर करीब 20 बेरोजगार उसके झांसे में आ गए।
71 लाख रुपए दे दिया, लेकिन आरोपी नौकरी नहीं लगा सका। पैसे मांगने पर नहीं दे रहा है। टीआई राजेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ उसके घर पर दबिश दी। आरोपी राधिका नगर निवासी अर्जुन मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।