फेसबुक पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा गिरफ्तार

Share this

NV News रायपुर, 14 जुलाई 2025 – रायपुर पुलिस ने एक युवती को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने 13 जुलाई को थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा से हुई थी, जो खुद को पुलिस विभाग का कर्मचारी बताता था।

आरोप के अनुसार, चन्द्रमा प्रसाद ने 3 अक्टूबर 2024 को युवती को कांकेर से रायपुर बुलाया और बस स्टैंड से अपनी गाड़ी में बैठाकर इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के एक खाली मकान में ले गया। वहां उसने पीड़िता को जूस पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद युवती को पता चला कि चन्द्रमा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।

इसके बाद आरोपी ने युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और फोन कर फिर से रायपुर बुलाया। इंकार करने पर आरोपी ने धमकी और गालियां दीं, जिससे डरकर युवती रायपुर आती रही और आरोपी उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा।

पीड़िता की शिकायत पर थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 275/25 के तहत धारा 64(2), 296, 351(3), 115(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डी.डी. नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया है।

पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से सावधानी से व्यवहार करें और किसी भी तरह के झांसे में न आएं।

Share this