Champa religious conversion: कथित धर्मांतरण सभा बंद, बजरंग दल ने बताया ‘धर्म की जीत’, पुलिस रही मुस्तैद
Share this
Champa religious conversion, जांजगीर-चांपा। नगर के नवापारा चांपा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले कथित धर्मांतरण सभा को लेकर उठा विवाद अब शांत होता नजर आ रहा है। बजरंग दल द्वारा विरोध के बाद रविवार को प्रस्तावित धर्मांतरण से जुड़ी प्रार्थना सभा पूरी तरह बंद पाई गई, जिससे हिंदू संगठनों ने राहत की सांस ली।
Bajrang Dal protest Champa, रविवार को बजरंग दल के प्रमुख संजीव विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाते हुए उस स्थान पर पहुंचे, जिसे मसीह समाज द्वारा संचालित कथित धर्मांतरण स्थल बताया जा रहा था। मौके पर पहुंचने पर प्रार्थना स्थल पूरी तरह सुनसान मिला। न तो कोई सभा चल रही थी और न ही धर्मांतरण कराने के आरोपों में घिरे टोप्पो वहां मौजूद थे। बजरंग दल का दावा है कि संबंधित व्यक्ति नगर में भी उपस्थित नहीं था।
Bajrang Dal protest Champa, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस स्थिति को “धर्म की जीत” बताते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कथित धर्मांतरण गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि यदि कोई हिंदू धर्म छोड़ता है तो उसका नाम और पता सार्वजनिक किया जाएगा। साथ ही शासन से मांग की जाएगी कि धर्मांतरण के बाद स्वयं को हिंदू बताकर कोई भी व्यक्ति शासकीय योजनाओं का दोहरा लाभ न ले सके।
Bajrang Dal protest Champa, वहीं, संभावित तनाव को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के निर्देशन में चांपा पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।
Bajrang Dal protest Champa, इस मामले में नगर के तहसीलदार प्रशांत पटेल ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनैतिक या अवैध गतिविधि को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि ऐसी कोई गतिविधि पाई जाती है तो शासन-प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Bajrang Dal protest Champa, फिलहाल रविवार को निर्धारित प्रार्थना सभा स्थल बंद मिला और वहां केवल घर में रहने वाले सामाजिक व्यक्ति ही मौजूद थे। किसी भी बाहरी व्यक्ति या सभा की गतिविधि नजर नहीं आई। बजरंग दल इसे अपने आंदोलन की सफलता के रूप में देख रहा है।

