Share this
NV News:- रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2021 के पेपर लीक मामले में CBI ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और उप परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर समेत कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि जुलाई 2020 में रायपुर में हुई एक बैठक के दौरान टामन सिंह और आरती वासनिक ने कोलकाता की प्रिंटिंग फर्म एकेडी प्रिंटर प्राइवेट लिमिटेड के अरुण कुमार द्विवेदी के साथ प्रश्न-पत्र प्रकाशन को लेकर बातचीत की। इसके बाद 17 अगस्त 2020 को फर्म के साथ प्रश्न-पत्र तैयार करने का अनुबंध हुआ।
CBI की जांच के अनुसार, 2021 की परीक्षा के लिए दोनों प्रश्न-पत्रों में से प्रत्येक में 50-50 प्रश्न तैयार किए गए। सामान्य अध्ययन (पेपर-1) के लिए 55 और एप्टीट्यूड टेस्ट (पेपर-2) के लिए 82 प्रश्नों को अंतिम रूप दिया गया। यह काम आरती वासनिक ने किया, जिन्हें प्रश्नों की समीक्षा और अंतिम स्वीकृति देने की जिम्मेदारी दी गई थी। जनवरी 2022 में सीलबंद लिफाफों में यह प्रश्न-पत्र रायपुर भेजे गए।
CBI ने चार्जशीट में 41 लोगों को गवाह बनाया है, लेकिन 5 ऐसे प्रमुख व्यक्तियों के बयान दर्ज नहीं हो सके, जो या तो मामले से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं या जांच के अंदरूनी हिस्से में शामिल हैं।