CGPSC Result 2024: देवेश साहू नंबर 1, मेरिट लिस्ट जारी …NV News
Share this
रायपुर/(CGPSC Result 2024): छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा–2024 के साक्षात्कार समाप्त होते ही 643 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। लिखित एवं साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर तैयार इस सूची में देवेश प्रसाद साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 773.5 अंकों के साथ टॉप स्थान हासिल किया है। वहीं स्वप्निल वर्मा 769.5 अंकों के साथ दूसरे और यशवंत कुमार देवांगन 769.0 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
हालांकि आयोग ने साफ कर दिया है कि, यह सूची केवल मेरिट क्रम का विवरण है, यह अंतिम चयन सूची नहीं है। यह सूची अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को दर्शाती है, लेकिन पदों के आवंटन के बाद ही अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
अंतिम चयन सूची कब आएगी?:
आयोग के अनुसार, अब अगला चरण अग्रमान्यता पत्रक (Preference Form) और मेरिट क्रम के आधार पर विभिन्न सेवाओं के पदों का आवंटन है। अभ्यर्थियों द्वारा पसंदीदा सेवाओं के विकल्प और उनके प्राप्त अंकों को ध्यान में रखते हुए पदों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
इस प्रक्रिया के पूरा होते ही आयोग फाइनल सेलेक्शन लिस्ट अलग से जारी करेगा। यानी अभ्यर्थियों के लिए यह इंतजार थोड़ा और जारी रहेगा।
किसे मिलेगा चयन का मौका?:
राज्य सेवा परीक्षा–2024 के अंतर्गत कुल 17 सेवाओं में 246 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा में चयनित 643 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 10 से 20 नवंबर के बीच आयोजित किया गया था।
आयोग ने यह भी स्पष्ट कहा है कि, अनारक्षित (UR) पदों की चयन प्रक्रिया में केवल वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए हैं। यह नियम अनारक्षित श्रेणी के योग्य अभ्यर्थियों को चिन्हित करने के लिए लागू किया गया है।
आधिकारिक मेरिट लिस्ट कहां देखें?:
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समेकित मेरिट सूची देख सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध पीडीएफ में सभी 643 अभ्यर्थियों के अंक और रैंक क्रमबद्ध तरीके से दिए गए हैं।
यह मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का स्पष्ट संकेत देती है, लेकिन अंतिम चयन में बदलाव संभव है क्योंकि पद आवंटन का पूरा प्रोसेस अभी जारी है। अब सभी की नजरें आयोग द्वारा जारी होने वाली अंतिम चयन सूची पर टिकी हैं, जो राज्य सेवा परीक्षा–2024 के सफल अभ्यर्थियों के भविष्य की दिशा तय करेगी।
