CGन्यूज़:ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा,घर क्षतिग्रस्त…NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ कांकेर : कांकेर जिले में ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया और घर क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि, ग्रामीण के घर के अन्दर पूरा परिवार सो रहा था। इस घटना में पूरा परिवार बाल – बाल बचा । मामला दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र का हैै।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कोकड़े गाँव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया और घर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और महिलाएं ने मुख्य मार्ग पर एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन किया। महिलाएं ने ग्रामीण के टूटे घर का मुआवजा देने की मांग की। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को शांत कराया गया। वहीं ट्रक मालिक ने मुआवजा देने की बात कही है.

Share this

You may have missed