CG Wheather Update:जिले में 15 सितम्बर को 49.7 मिमी बारिश, लोरमी में सबसे ज्यादा…NV News 

Share this

मुंगेली/(CG Wheather Update): मुंगेली 15 सितम्बर 2025 को मुंगेली जिले में झमाझम बारिश हुई। मंगलवार 16 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा द्वारा जारी दैनिक वर्षा रिपोर्ट के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे में औसतन 49.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश लोरमी तहसील में हुई, जहां 20.3 मिमी पानी गिरा। वहीं सबसे कम बारिश जरहागांव क्षेत्र में 3.2 मिमी दर्ज की गई।

दरअसल, मुंगेली तहसील में 19.0 मिमी, लालपुर थाना क्षेत्र में 7.2 मिमी, और पथरिया क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान है, क्योंकि खरीफ फसलों को सिंचाई की पर्याप्त नमी मिल रही है। हालांकि, निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रह सकता है।

स्थानीय प्रशासन ने बारिश को देखते हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों और राजस्व अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नालों और पुल-पुलियों पर नजर बनाए रखने को कहा गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इस बारिश से धान की फसल को विशेष लाभ मिलेगा। कृषि विभाग का कहना है कि बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी बनी रहेगी, जिससे पौधों की बढ़वार तेज होगी। किसान संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि समय पर बारिश होने से इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद है।

जिले के ग्रामीण इलाकों में लोग मौसम के इस बदलाव से खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली। नगर पालिका ने सफाई कर्मियों की टीम को सक्रिय कर दिया है ताकि पानी निकासी का काम तेजी से हो सके।

15 सितम्बर की बारिश ने जिले के किसानों को राहत दी है, लेकिन प्रशासन के लिए जलभराव और सड़क दुर्घटनाओं की चुनौती भी खड़ी कर दी है। अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का असर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

Share this