CG Weather Update:फिर सक्रिय हुआ मानसून,कई जिलों में मध्यम बारिश के आसार…NV News 

Share this

CG Weather Update: प्रदेश में मानसून एक बार फिर सामान्य स्थिति में लौट आया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले दो से तीन दिन तक मौसम का यही रुख बने रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

गुरुवार को बिलासपुर सहित कई जिलों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। हल्की ठंडी हवाओं के कारण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। बीते 24 घंटे में बिलासपुर में 12 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में कुल 1,183.5 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से ज्यादा है। तखतपुर क्षेत्र में इस साल सबसे अधिक 1,243 मिमी बारिश हुई है, जबकि कोटा में सबसे कम 758 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल से श्रीगंगानगर, बरेली, डेहरी, पुरुलिया होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा दक्षिण ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 4.5 किमी ऊंचाई तक चक्रीय परिसंचरण सक्रिय है। इन सिस्टम्स के असर से छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है।

आज का पूर्वानुमान:

आज यानी 12 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई जा रही है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है। बिलासपुर अंचल और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहा कि,तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा। बादलों और बारिश की वजह से दिन का तापमान सामान्य रहेगा। बारिश के चलते किसानों को फसलों के लिए लाभ होगा, जबकि आम लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी।

प्रदेश में सामान्य से अधिक हुई वर्षा के चलते जलाशयों में पानी की अच्छी भराव स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

Share this