CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट,बंगाल की खाड़ी संक्रिय…NV News 

Share this

राजनांदगांव/(CG Weather Update): विदाई की ओर बढ़ते मानसून ने एक बार फिर सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण बुधवार से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 24 सितंबर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मंगलवार को दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से अनुकूल मौसम के चलते तापमान में गिरावट आई है और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम के कारण प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना है। इससे फसलों को भी फायदा होगा। खासकर धान की फसल इस समय गर्भावस्था और दाने भरने की स्थिति में है। अंतिम दिनों में पानी की जरूरत को देखते हुए भादो के आखिरी हफ्ते में होने वाली यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी। वर्तमान में खेतों में पर्याप्त नमी बनी हुई है और फसलें लहलहा रही हैं।

सबसे ज्यादा बारिश राजनांदगांव में:

चालू मानसून सत्र में जिले में अब तक सबसे अधिक वर्षा राजनांदगांव तहसील में 1191.2 मिमी दर्ज की गई है। वहीं सबसे कम बारिश छुरिया तहसील में 681 मिमी हुई है। भू-अभिलेख शाखा के अनुसार सातों तहसीलों में कुल 6197.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसका औसत 885.4 मिमी है।

• डोंगरगढ़- 989.9 मिमी

• लाल बहादुर नगर- 866.5 मिमी

• घुमका- 759.5 मिमी

• कुमरदा- 819.1 मिमी

• डोंगरगांव- 890.6 मिमी

• छुरिया- 681.0 मिमी

• राजनांदगांव- 1191.2 मिमी

प्रमुख शहरों का मौसम (°C):

राजनांदगांव: अधिकतम 34.0, न्यूनतम 24.5

रायपुर: अधिकतम 34.0, न्यूनतम 24.6

बिलासपुर: अधिकतम 33.7, न्यूनतम 26.0

दुर्ग: अधिकतम 34.2, न्यूनतम 24.6

मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि भारी वर्षा के दौरान सावधानी बरतें। साथ ही बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए खुले स्थानों पर खड़े न रहें और सुरक्षित जगहों पर ही रहें। यह बारिश खरीफ फसलों को संजीवनी देगी और प्रदेश में जलस्तर बनाए रखने में मददगार साबित होगी।

Share this