“CG Weather News”:छत्तीसगढ़ में झमाझम बरसेंगे बादल, कई जिलों में अलर्ट…NV News

Share this

छत्तीसगढ़।राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लिया है। गुरुवार शाम रायपुर में करीब एक घंटे की झमाझम बारिश ने उमस से परेशान लोगों को राहत दी। पिछले 24 घंटों में राज्य के सभी संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मानसून द्रोणिका फिरोजपुर से होते हुए पूर्वोत्तर अरुणाचल तक सक्रिय है। साथ ही, बांग्लादेश के मध्य भाग में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन सिस्टमों के असर से 8 अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोपहर व शाम को गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

बता दें,मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए राज्य के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर शामिल हैं।इन क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन, बिजली गिरने, 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और वर्षा होने की संभावनाएं।

Share this