CG VYAPAM Exam 2025: 9 केंद्रों में होगी परीक्षा, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश, जानें महत्वपूर्ण गाइडलाइंस

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला भर्ती परीक्षा (HGMF25) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिले में परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर उपेंद्र किण्डो ने सभी केंद्राध्यक्षों और परिवहन अधिकारियों (ऑब्जर्वर्स) को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

बैठक रेडक्रॉस सभाकक्ष, कलेक्ट्रेट रायपुर में हुई, जिसमें सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं हों। विशेष रूप से सभी परीक्षा केंद्रों में दीवार घड़ी लगाने के निर्देश दिए गए ताकि अभ्यर्थियों को समय की जानकारी आसानी से मिल सके और किसी को असुविधा न हो।

परीक्षा का समय और केंद्र:-

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला) भर्ती परीक्षा 9 नवंबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक निर्धारित है।

इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2488 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश:-

  • अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा में उपस्थित हों।
  • काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैंगनी और गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित है।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचना अनिवार्य है ताकि फ्रिस्किंग (Frisking) एवं सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जा सके।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
  • यानी परीक्षा 11:00 बजे से शुरू होगी, इसलिए मुख्य द्वार सुबह 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा।

धार्मिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रावधान:-

धार्मिक या सांस्कृतिक परिधान पहनने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। ऐसे परीक्षार्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

अन्य दिशा-निर्देश:-

अभ्यर्थी परीक्षा में केवल चप्पल पहनें, कान में आभूषण, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या किसी भी प्रकार के संचार माध्यम परीक्षा कक्ष में पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और अभ्यर्थिता तुरंत समाप्त कर दी जाएगी।

बैठक में उपस्थित अधिकारी:-

बैठक में सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि परीक्षा के दिन सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष वातावरण बना रहे।

Share this