CG Urea Crisis : किसानों का हंगामा, पंडरिया-कवर्धा मार्ग जाम…NV News

Share this
मुंगेली/(CG Urea Crisis): ग्राम बोडतरा में यूरिया खाद की भारी कमी को लेकर मंगलवार, आज सुबह किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ किसानों ने अचानक पंडरिया–कवर्धा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान किसानों ने प्रशासन और खाद आपूर्ति तंत्र की लापरवाही के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की।
दरअसल,स्थानीय किसानों का कहना है कि,कृषि कार्य के चरम सीजन में उन्हें यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। गांव की निजी खाद दुकान कई दिनों से बंद पड़ी है, जिसके कारण किसान परेशान हैं।सुबह से ही किसान दुकान के सामने खाद मिलने की उम्मीद में इकट्ठा हुए थे, लेकिन जब कोई समाधान नहीं मिला, तो दोपहर लगभग 12 बजे उन्होंने मुख्य सड़क पर उतरकर आंदोलन शुरू कर दिया।
इस अचानक हुए प्रदर्शन से मुंगेली, लोरमी, पंडरिया और वनांचल क्षेत्रों को जोड़ने वाला यातायात घंटों प्रभावित रहा। लंबी दूरी की बसें और मालवाहक गाड़ियां फंसी रहीं। सड़क जाम के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूरिया की कालाबाज़ारी हो रही है। उनका कहना है कि जरूरत के समय खाद गोदामों और दुकानों में उपलब्ध नहीं रहती, जबकि दलालों के पास आसानी से मिल जाती है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर तुरंत खाद की आपूर्ति नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। पंडरिया तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के समझाने और लिखित आश्वासन के बाद देर शाम किसानों ने जाम खोला, जिससे यातायात धीरे-धीरे बहाल हुआ।
किसानों का कहना है कि खरीफ सीजन के बीच में यूरिया की कमी उनके लिए फसलों के नुकसान का खतरा बढ़ा रही है। उन्होंने मांग की कि गांव-गांव में खाद वितरण की उचित व्यवस्था की जाए और कालाबाज़ारी पर सख्त कार्रवाई हो।
इस घटना से ग्रामीण इलाकों में कृषि आपूर्ति व्यवस्था की खामियां उजागर हो गई हैं। प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती है कि आने वाले दिनों में किसानों को समय पर खाद और अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए, ताकि फसल उत्पादन प्रभावित न हो।