CG Urban Maoist Network: रायपुर में माओवादी कपल गिरफ्तार,अफसरों के घरों में कर चुका था नौकरी…NV News

Share this

रायपुर /(CG Urban Maoist Network): राजधानी रायपुर में पुलिस ने माओवादी संगठन के शहरी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय माओवादी दंपती को गिरफ्तार किया है। यह दोनों लंबे समय से शहर में रहकर गुप्त रूप से संगठन को मदद पहुंचा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी पति पिछले कुछ सालों में रायपुर के कई बड़े अधिकारियों और प्रतिष्ठित परिवारों के यहां ड्राइवर और गार्ड की नौकरी कर चुका है। पुलिस को आशंका है कि वह प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी माओवादियों तक पहुंचाता था।

जानकारी अनुसार,गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और उसकी पत्नी कमला कुरसम (27) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि यह दंपती 2017-18 से माओवादी संगठन में सक्रिय है और पिछले 5-6 सालों से रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहकर संगठन के लिए काम कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक, कमला ने चंगोराभाठा इलाके में एक महीने पहले मकान किराए पर लिया था। उसने मकान मालिक को फर्जी आधार कार्ड दिखाकर अपना नाम बदल लिया और इलाज का बहाना बनाया। पुलिस अब मकान मालिक और उनके संपर्कों की भी जांच कर रही है।

पुलिस को इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि शहर में कुछ माओवादी सदस्य सक्रिय हैं। इसके बाद डीडी नगर थाना पुलिस ने चंगोराभाठा में घेराबंदी कर दंपती को पकड़ा। पूछताछ में पहले उन्होंने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती बरतने पर सच सामने आ गया।

छापेमारी में पुलिस ने कई अहम दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। अधिकारियों का मानना है कि इनसे रायपुर और अन्य शहरों में माओवादी नेटवर्क से जुड़े कई राज खुल सकते हैं।

पुलिस ने जग्गू को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उसकी पत्नी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में संगठन के कई और सदस्य सामने आएंगे।

अधिकारियों का कहना है कि माओवादी इलाज, पढ़ाई और रोजगार का बहाना बनाकर शहरों में नेटवर्क तैयार कर रहे हैं, जिससे उनकी पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। रायपुर में हुई यह गिरफ्तारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Share this