CG Trafic Awareness:”हेलमेट अब अनुशासन की पहचान,जिला पुलिस की नई पहल”…NV News

Share this

NV News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक(SP)सूरज सिंह परिहार ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि अब जिले के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें।

अनुशासन को लेकर SP परिहार ने कहा:

उन्होंने कहा किपुलिस सिर्फ कानून का पालन कराने वाली नहीं, बल्कि समाज के लिए उदाहरण भी है। जब हम खुद अनुशासन में रहेंगे, तभी दूसरों को जागरूक कर पाएंगे। हेलमेट हमारी सुरक्षा की पहली ढाल है और इसे नजरअंदाज करना लापरवाही होगी।

बता दें,इस आदेश के साथ ही धमतरी पुलिस हेलमेट सुरक्षा अभियान की शुरुआत स्वयं हेलमेट पहनकर करेगी। इसके बाद आम नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित और जागरूक किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने जिले के अन्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों से भी अपेक्षा जताई है कि वे भी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का नियमित उपयोग करें।

इस निर्णय का उद्देश्य केवल आदेश जारी करना नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार, सुरक्षित और अनुशासित कार्य को बढ़ावा देना है। यह नयी पहल विभागीय अनुशासन को मजबूत करने के साथ साथ आम जनता को भी प्रेरक संदेश देगी।

Share this