CG Tiger Reserve: 1 नवंबर से दहाड़ेगा जंगल! अचानकमार में शुरु होगी सफारी…NV News

Share this

बिलासपुर/(CG Tiger Reserve): चार महीने के इंतजार के बाद अब पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) एक नवंबर से फिर से सैलानियों के लिए खुलने जा रहा है। प्रबंधन ने सफारी मार्ग की मरम्मत, साफ-सफाई और सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं, रिजर्व खुलने से पहले ही पर्यटकों का उत्साह देखने लायक है,अब तक 25 एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं।

बरसात में बंद, अब फिर से खुलेगा जंगल का रास्ता:

हर साल की तरह इस बार भी अचानकमार टाइगर रिजर्व को 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बंद रखा गया था। यह निर्णय राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के निर्देश पर लिया जाता है। बरसात के मौसम में जंगल के रास्ते कीचड़ भरे और फिसलन वाले हो जाते हैं, जिससे भ्रमण कठिन होता है। इसके अलावा यह वन्य जीवों के प्रजनन का समय भी होता है, इसलिए उस दौरान मानवीय दखल को सीमित रखना आवश्यक होता है।

अब 1 नवंबर से रिजर्व पूरी तरह पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान प्रबंधन ने सभी मार्गों की मरम्मत, सफाई और रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया है।

पर्यटकों में उत्साह, शुरू होते ही बढ़ी बुकिंग:

रिजर्व की ऑनलाइन बुकिंग जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही लोगों ने अपनी सीट पक्की कर ली। अब तक 25 से ज्यादा बुकिंग अलग-अलग तिथियों के लिए हो चुकी हैं। यह दर्शाता है कि पर्यटक अचानकमार के घने जंगल, झरनों और बाघों की झलक के लिए कितने उत्सुक हैं।

सफारी के लिए तय हुए वाहन किराए:

इस बार पर्यटकों के लिए तीन तरह के वाहन उपलब्ध रहेंगे।जिप्सी, योद्धा वाहन और बस। किराया भी तय कर दिया गया है:

जिप्सी: ₹3500

योद्धा वाहन: ₹5500

बस: ₹7500

प्रबंधन का कहना है कि,इस बार भ्रमण के दौरान किसी भी वाहन की कमी नहीं होगी। पांच नए योद्धा वाहन खरीदे गए हैं, जो रणथंभौर में मॉडिफाई किए जा रहे हैं। जल्द ही ये वाहन अचानकमार पहुंच जाएंगे।

सफारी के तीन स्लॉट तय:

टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए तीन टाइम स्लॉट तय किए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग जंगल की सैर कर सकें।

1.सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक

2.सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक

3.दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक

इनमें से किसी भी समय स्लॉट में बुकिंग कर पर्यटक सफारी का आनंद ले सकते हैं।

ठहरने की व्यवस्था, बैगा रिसॉर्ट आकर्षण का केंद्र:

पर्यटकों के ठहरने के लिए शिवतराई स्थित बैगा रिसॉर्ट में 14 कमरे तैयार किए गए हैं। इसकी बुकिंग भी ऑनलाइन होती है। बरसात के मौसम में, जब रिजर्व बंद रहता है, तब भी यह रिसॉर्ट खुला रहता है ताकि पर्यटक जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें।

प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह:

अचानकमार टाइगर रिजर्व न केवल बाघों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां के हरे-भरे घने जंगल, पहाड़ियां और जलप्रपात इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। पर्यटक यहां पर हिरण, भालू, तेंदुआ, बाइसन, सांभर, मोर और अनेक पक्षी प्रजातियों को भी देख सकते हैं।

प्रबंधन ने पूरी की सभी तैयारियां:

रिजर्व के अधिकारी बताते हैं कि, बरसात खत्म होते ही सभी रास्तों को दुरुस्त किया गया है। सुरक्षा और मार्गदर्शन के लिए फॉरेस्ट गाइड्स की तैनाती की जा रही है। साथ ही, पर्यटकों की सुविधा के लिए साइनबोर्ड, विश्राम स्थल और पार्किंग की भी व्यवस्था कर दी गई है।

पर्यावरण संरक्षण पर भी फोकस:

टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने सफारी के दौरान पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जंगल में प्लास्टिक, लाउड म्यूजिक या खाने-पीने की चीजें ले जाने पर रोक रहेगी। साथ ही, गाइड के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

1 नवंबर से अचानकमार टाइगर रिजर्व फिर से अपने पूरे सौंदर्य के साथ पर्यटकों का स्वागत करेगा। एडवांस बुकिंग की रफ्तार बताती है कि प्रकृति और बाघ दर्शन के शौकीनों में उत्साह चरम पर है। अगर आप भी जंगल की रोमांचक सैर का अनुभव लेना चाहते हैं, तो ऑनलाइन बुकिंग कर अपनी सफारी स्लॉट अभी तय कर लें।

Share this