CG Teacher Recruitment Scam: मंत्री बोले,दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा पुलिस…NV News

Share this

रायपुर /(CG Teacher Recruitment Scam): छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब सवालों के घेरे में आ गई है।चयन सूची जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए हैं कि इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कई योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर बाहर कर दिया गया, जबकि अयोग्य लोगों को नियमों के खिलाफ चयनित किया गया। इसी को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे थे,शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री गौरव यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए इस पूरे मामले की जांच पुलिस को सौंपने की घोषणा की है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाए और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

मंत्री यादव ने कहा, “हमें कई शिकायतें मिली हैं कि चयन सूची में गड़बड़ी की गई है। पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है, इसलिए जांच पुलिस को सौंपी जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

अभ्यर्थियों का आरोप है कि कुछ उम्मीदवारों के अंक मनमाने तरीके से बढ़ा दिए गए, जबकि मेरिट में आने वाले कई अभ्यर्थियों के नाम जानबूझकर सूची से हटा दिए गए। इस कथित गड़बड़ी से हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।

अब पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि भर्ती प्रक्रिया में कितनी अनियमितताएं हुईं और इसके पीछे कौन लोग शामिल थे। शिक्षा विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी और इसके आधार पर दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

इस मामले ने राज्य की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे मामले में पारदर्शिता की कमी रही और यह घोटाले का मामला है। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि इस भर्ती में न्याय मिलेगा या नहीं।

Share this