“CG Suicide”:नदी में छलांग, पुल पर छूटा दुप्पटा,ढाई माह का बच्चा हुआ अनाथ…NV News

Share this

NV News:राजधानी रायपुर में सोमवार को घटी एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। आरंग थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय महिला स्वाति त्रिवेदी ने महानदी पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मंगलवार को उसका शव नदी से बरामद किया। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि मृतका शादीशुदा थी और ढाई माह के शिशु की मां भी थी।

जानकारी अनुसार,सोमवार दोपहर स्वाति अपनी स्कूटी लेकर महानदी पुल पर पहुंची थी। पुल पर खड़ी स्कूटी और रेलिंग से बंधा दुपट्टा मिलने के बाद पुलिस को अंदेशा हुआ कि महिला ने नदी में छलांग लगा दी है। तत्काल गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद मंगलवार को उसका शव बरामद हुआ।

बता दें,स्वाति की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। हाल ही में उसने एक बेटे को जन्म दिया था, जो महज ढाई माह का है। रक्षाबंधन पर वह मायके आई हुई थी। लेकिन परिवार को अंदाजा भी नहीं था कि वह इस तरह का कदम उठा लेगी। अचानक हुई इस घटना से घर में मातम छा गया है।

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने इतनी बड़ी पहल क्यों की। पुलिस ने परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वजह सामने लाई जा सके।

घरवालों का कहना है कि स्वाति ने कभी भी किसी तरह की परेशानी साझा नहीं की थी। अचानक उसका यह कदम सबके लिए हैरानी और सदमे की बात है। परिजन ढाई माह के बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

आरंग थाना पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन जांच के बात ही मौत का कारण पता चल पाएगा। वही पति और मायके वालों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या महिला किसी मानसिक तनाव या पारिवारिक दबाव से गुजर रही थी।

Share this

You may have missed