CG Suicide Case: युवक ने खुद को लगाई आग, ज़िंदगी की जंग जारी…NV News
Share this
धमतरी/(CG Suicide Case): छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरी में रहने वाले एक युवक ने गुरुवार सुबह खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। युवक की पहचान हेमचंद ठाकुर (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। आग की लपटों में झुलसे युवक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचाया और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद नाज़ुक बताई है।
जानकारी अनुसार, घटना सुबह करीब आठ बजे की है। हेमचंद अपने घर के पास स्थित आंगन में पहुंचा और किसी को कुछ कहे बिना अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया। जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते, उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। कुछ ही सेकंड में उसका शरीर आग की लपटों से घिर गया। चीख-पुकार सुनकर परिवार और पड़ोसी दौड़े और पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई।
गांव के लोगों ने बताया कि जलने के बावजूद हेमचंद कुछ देर तक ज़िंदा था और दर्द से कराह रहा था। किसी ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस आने तक ग्रामीणों ने ही उसे कपड़े में लपेटकर पास के सड़क तक पहुँचाया।
90% झुलसा, रायपुर रेफर की तैयारी:
धमतरी जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी ने बताया,“मरीज करीब 90 प्रतिशत तक जल चुका है। शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह झुलस गया है। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। उसकी स्थिति बेहद गंभीर है।”
डॉक्टरों ने बताया कि जलन इतनी गहरी है कि शरीर के कई हिस्सों में त्वचा पूरी तरह झुल चुकी है। हेमचंद को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और लगातार उसकी स्थिति पर नज़र रखी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही गुरुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस को घर से मिट्टी के तेल का खाली डिब्बा और आधा जला हुआ माचिस का डिब्बा मिला है।
थाना प्रभारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच में मामला आत्मदाह का लग रहा है। हालांकि आत्महत्या के पीछे कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। युवक के परिजनों से पूछताछ जारी है।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हेमचंद कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से काम न मिलने के कारण परेशान रहता था। परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है, वही आर्थिक स्थिति मज़बूत नहीं है।
घटना की खबर फैलते ही पूरे ग्राम कनेरी में मातम का माहौल है। हेमचंद अविवाहित था और परिवार का बड़ा बेटा बताया जा रहा है। गाँव के सरपंच ने कहा कि परिवार बहुत गरीब है और प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की जाएगी।स्थानीय तहसीलदार ने भी अस्पताल पहुँचकर युवक के इलाज में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
अंतिम समाचार मिलने तक हेमचंद ठाकुर की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उपचार में जुटे हैं और परिजन अस्पताल परिसर में दुआओं के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।फिलहाल, पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही घटना के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
