CG Suicide Case: जहर सेवन से युवक की मौत…NV News

Share this
धमतरी/(CG Suicide Case): शहर के अधारी नवागांव वार्ड में जहर सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना 27 सितंबर की रात की है। मृतक युवक ने किसी अज्ञात कारण से देर रात घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसने खुद ही अपने बेटे को घटना की जानकारी दी।परिवार वालों ने तुरंत श्रवण को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भर्ती रहते हुए रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल श्रवण द्वारा जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक का माहौल है। मोहल्ले के लोग भी इस बात को लेकर हैरान हैं कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। साथ ही, परिवार से यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं श्रवण किसी आर्थिक या मानसिक परेशानी से जूझ तो नहीं रहा था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही घटना के पीछे के कारणों का खुलासा कर सकती है। फिलहाल श्रवण की मौत से अधारी नवागांव क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।