CG Suicide Case: टीचर की बेरहमी से आहत छात्रा ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी…NV News

Share this
बिलासपुर (रतनपुर)/(CG Suicide Case): रतनपुर के नेवसा स्थित एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा ने शिक्षिका की बेरहम पिटाई और अपमान से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा के शरीर पर डंडे और बाल खींचने के निशान पाए गए हैं। घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्रा का नाम पूनम रजक (15) है। सोमवार सुबह वह रोजाना की तरह स्कूल गई थी। स्कूल से लौटने के बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चली गई। शाम को जब परिजन कमरे में गए तो देखा कि पूनम फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सोमवार को स्कूल की शिक्षिका आतिश रात्रे ने पूनम और उसके 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले दोस्त की जमकर पिटाई की थी। आरोप है कि शिक्षिका ने पूनम को बाल पकड़कर पूरे स्कूल में घसीटा और ऑफिस रूम में ले जाकर डंडों से पीटा। इस घटना से आहत होकर छात्रा ने यह कदम उठाया। पुलिस अब स्कूल के अन्य विद्यार्थियों के बयान लेकर घटना की पुष्टि कर रही है।
गांव के लोगों का कहना है कि यह स्कूल सरकारी शिक्षक रमेश साहू की पत्नी चलाती है। रमेश के बारे में ग्रामीणों का आरोप है कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ाने की बजाय ज्यादातर समय अपने निजी स्कूल में बिताता है। इस बारे में कई बार अधिकारियों को शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस शिक्षिका, स्कूल प्रबंधन और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है, और ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पूनम की मौत के बाद उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि यदि स्कूल में समय रहते सख्ती की जाती और बच्चों को अपमानित नहीं किया जाता, तो उनकी बेटी आज जिंदा होती।