CG suicide case: फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान,पुलिस जांच में जुटी…NV News 

Share this

धमतरी/(CG suicide case): शहर के दानिटोला वार्ड में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब अटल आवास कॉलोनी में रहने वाले 40 वर्षीय अशोक सतनामी का शव घर में फंदे से लटका मिला। सुबह जब परिजन उठे तो उन्होंने अशोक को कमरे में लटका देखा। घबराए परिवार ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की साजिश या विवाद के संकेत नहीं मिले हैं।आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात सभी ने साथ में भोजन किया और फिर अशोक अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और घटना का पता चला।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फंदे के लिए उन्होंने घर में रखे दुपट्टे का इस्तेमाल किया था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

पुलिस का कहना है कि परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि किसी तरह के मानसिक दबाव या पारिवारिक कलह की पुष्टि की जा सके। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।पुलिस उनके मोबाइल और निजी दस्तावेजों की भी जांच कर रही हैं,ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके।

Share this