CG Suicide Case :जहर खाने से अरमरी कला निवासी की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम…NV News 

Share this

धमतरी/(CG Suicide Case): जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बालोद जिले के अरमरी कला गांव निवासी टीकू राम साहू (उम्र लगभग 40 वर्ष) ने मंगलवार देर रात जहर सेवन कर लिया। परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे घबराकर उसे तुरंत धमतरी शहर के मसीही अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भर्ती किया और लगातार उपचार किया।

जानकारी मुताबिक,टीकूराम की तबीयत में शुरुआती दौर में मामूली सुधार दिखा, लेकिन स्थिति स्थिर नहीं हो पाई। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बुधवार को उसे रायपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि,रायपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी तबीयत और बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना धमतरी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक अरमरी कला गांव का निवासी था और मंगलवार रात को उसने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आखिर किन परिस्थितियों में उसने यह कदम उठाया।इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। पड़ोसी और रिश्तेदार भी हैरान हैं कि टीकूराम जैसा मिलनसार व्यक्ति अचानक क्यों इतना बड़ा कदम उठा बैठा। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उसे समय रहते उचित काउंसलिंग या भावनात्मक सहारा मिला होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई हैं।

Share this