CG Suicide Attempt: कलेक्ट्रेट में हंगामा, युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की…NV News
Share this
धमतरी/(CG Suicide Attempt): जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने अचानक अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और आग लगाने से रोक दिया। घटना से कुछ देर के लिए पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, युवक किसी निजी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से किसी विभागीय काम को लेकर परेशान था और शिकायत करने के बावजूद उसकी बात नहीं सुनी जा रही थी। इसी आक्रोश में उसने सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर में आकर आत्मदाह का प्रयास किया।
घटना के तुरंत बाद ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और उसके हाथ से माचिस छीन ली। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी रुद्री थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्मदाह की कोशिश के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। फिलहाल युवक सुरक्षित है और उससे शांति पूर्वक बातचीत की जा रही है। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद कर्मचारियों और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक काफी उत्तेजित अवस्था में था और बार-बार अधिकारियों से मिलने की मांग कर रहा था। कुछ लोगों ने उसे समझाने की भी कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। गनीमत रही कि सुरक्षा जवानों ने समय रहते कार्रवाई कर दी, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान और उसकी समस्याओं की जांच की जा रही है। वहीं प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनता की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि कोई व्यक्ति इस तरह के कदम उठाने को मजबूर न हो।
कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक हुई इस घटना से सभी कर्मचारी और आमजन स्तब्ध रह गए। हालांकि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
