CG Student Death Case: लापरवाही से हुई मौत, नवोदय में छात्रों का धरना…NV News

Share this

बिलासपुर/(CG Student Death Case): बिलासपुर के पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, मल्हार में कक्षा दसवीं के छात्र हर्षित यादव की मौत के बाद बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। इलाज में देरी और प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज विद्यार्थी कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए और सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते रहे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मामले को संवेदनशील बताया और एसडीएम को तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। छात्रों का आरोप है कि हर्षित की तबीयत बिगड़ने के बाद न तो समय पर डॉक्टर उपलब्ध कराया गया और न ही एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। यदि उसे सही समय पर इलाज मिल जाता, तो उसकी जान बच सकती थी।

विद्यार्थियों ने बताया कि,हॉस्टल की स्थिति भी बेहद खराब है। 500 छात्रों के लिए मात्र तीन सफाई कर्मचारी हैं, जिसके कारण कमरों और शौचालयों में हमेशा गंदगी बनी रहती है। छात्रों का कहना है कि, लगातार अनदेखी से वे तंग आ चुके हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा होने के बावजूद उन्हें विरोध के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि कलेक्टर से मुलाकात और ठोस आश्वासन मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस बीच हर्षित के पिता जयप्रकाश यादव ने भी नवोदय प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, स्कूल ने बेटे की तबीयत बिगड़ने की जानकारी समय पर नहीं दी। जब हालत बेहद खराब हो गई तभी फोन किया गया। न तो स्कूल ने इलाज की व्यवस्था की और न ही अस्पताल ले जाने में कोई सहयोग दिया। पिता के अनुसार, प्रबंधन ने सिर्फ यह बताकर पल्ला झाड़ लिया कि, वाहन प्राचार्य के पास है। इलाज में हुई देरी से ही उनके बेटे की जान गई।

हर्षित अपने परिवार में दो भाई-बहनों में बड़ा था। पिता ने बताया कि, वह बचपन से ही होशियार था और कड़ी मेहनत से नवोदय में चयनित हुआ था। परिवार ने मांग की है कि. जिम्मेदार अधिकारियों और प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा ऐसी लापरवाही किसी बच्चे की जान न ले सके।यह विरोध अभी भी जारी है और छात्र कलेक्टर के सामने अपनी मांगें रखने पर अड़े हुए हैं।

Share this