CG Sport news: धमतरी की स्वास्तिका ने साधा निशाना, नेशनल शूटिंग के लिए क्वालीफाई…NV News

Share this
धमतरी/(CG Sport News): जिले की प्रतिभाशाली शूटर स्वास्तिका सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने 34वीं ऑल इंडिया जी.वी. मालवंकर शूटिंग प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।
दरअसल,यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 9 से 15 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी, भोपाल में आयोजित हुई। इसमें देशभर के चुनिंदा युवा निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का स्तर बेहद ऊंचा था, जिसमें केवल वे खिलाड़ी शामिल हुए जो पहले राज्य स्तर पर अपनी उत्कृष्टता साबित कर चुके थे।
बता दें,स्वास्तिका सिंह ने 10 मीटर एयर रायफल यूथ कैटेगरी में शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने बेहतरीन एकाग्रता, स्थिरता और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया, जिसके दम पर उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में प्रभावशाली स्कोर बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह पक्की की।
उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरा धमतरी जिला गौरवान्वित है। स्वास्तिका ने बताया कि यह सफलता उनके कोच के मार्गदर्शन, नियमित अभ्यास और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि अब उनका लक्ष्य राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदक जीतना है।
स्वास्तिका के कोच ने कहा कि वह शुरू से ही बेहद समर्पित और मेहनती रही हैं। अभ्यास के दौरान उनकी फोकस करने की क्षमता और स्थिर निशाने उन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं। आने वाले समय में वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं।
धमतरी खेल प्रेमियों और स्थानीय खेल संघों ने भी स्वास्तिका को बधाई दी है। जिला खेल अधिकारी ने कहा कि यह उपलब्धि जिले की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे धमतरी में शूटिंग खेल के प्रति नई रुचि पैदा होगी।
स्वास्तिका ने अपने संदेश में कहा कि वह आगे भी पूरी मेहनत से देश का नाम ऊंचा करने की कोशिश जारी रखेंगी। उनकी यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि जिले की खेल प्रतिभाओं की बढ़ती ताकत का प्रमाण भी है।
“लगन और निरंतर अभ्यास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है“- स्वास्तिका सिंह