CG Spiritual:हनुमंत कथा सुनाने रायपुर आएंगे पं.धीरेंद्र शास्त्री…NV News

Share this

रायपुर/(CG Spiritual): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर बागेश्वर धाम की भक्ति गंगा बहेगी। गुढ़ियारी में 4 से 8 अक्टूबर तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी अमृतमयी वाणी से श्रद्धालुओं को हनुमंत कथा का रसपान कराएंगे। इस दौरान दिव्य दरबार का भी आयोजन होगा, जहां भक्त अपनी समस्याओं का समाधान पाने पहुंचेंगे।

आयोजन की तैयारियों को लेकर हाल ही में कार्यक्रम कार्यालय का विधिवत पूजन और शुभारंभ किया गया। मुख्य आयोजक चंदन-बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) ने बताया कि यह कार्यालय पूरे आयोजन का केंद्र होगा। यहां से पंडाल, भंडारा, जल व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात और लाखों श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था सहित सभी तैयारियों का संचालन किया जाएगा।

कार्यालय उद्घाटन के बाद हुई बैठक में कथा स्थल की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सेवादारों को उनकी योग्यतानुसार जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो। बसंत अग्रवाल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर रायपुर की धरा को अपने दिव्य प्रवचनों से पावन करने आ रहे हैं। उनका आगमन प्रदेश में आध्यात्मिक महोत्सव का माहौल लेकर आएगा।

उन्होंने बताया कि हमारा संकल्प है कि कथा श्रवण के लिए आने वाले हर भक्त को सहज, सुरक्षित और दिव्य अनुभव प्राप्त हो। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समाजों और संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शहरभर में कथा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह और बेसब्री साफ झलक रही है।

इस अवसर पर विभिन्न समाजों के प्रमुख और प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिनमें रूपनारायण सिंह, लोकेश कावड़िया, सिख समाज के वरिष्ठ सदस्य और किशोर महानंद सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

4 से 8 अक्टूबर तक चलने वाला यह आयोजन रायपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए भक्ति और आध्यात्मिकता का केंद्र बनेगा। लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है, जिसके चलते सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष योजना बनाई जा रही है। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए जीवन में अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।

Share this