“CG Special Train”: फेस्टिव सीजन में रेलवे का तोहफा,अतिरिक्त ट्रेनों की सुविधा…NV News 

Share this

CG News:त्योहारों के दौरान बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने खास पहल की है। दुर्गा पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इनमें प्रमुख रूप से इतवारी-शालीमार और दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

इतवारी-शालीमार के बीच पूजा स्पेशल:

रेलवे ने इतवारी और शालीमार के बीच 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से पांच-पांच फेरो में चलेगी।

• गाड़ी संख्या 08865 (इतवारी-शालीमार) 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इतवारी से रवाना होगी।

• गाड़ी संख्या 08866 (शालीमार-इतवारी) 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार से चलेगी।

08865 का टाइम टेबल:

शाम 05:10 बजे इतवारी से रवाना होकर यह ट्रेन गोंदिया (07:00 बजे), डोंगरगढ़ (08:08 बजे), राजनांदगांव (08:35 बजे), दुर्ग (09:40 बजे), रायपुर (10:25 बजे), भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा होते हुए अगले दिन दोपहर 2 बजे शालीमार पहुंचेगी।

08866 का टाइम टेबल:

शाम 06:00 बजे शालीमार से रवाना होकर सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग होते हुए अगले दिन 03:35 बजे इतवारी पहुंचेगी।

दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच फेस्टिवल स्पेशल:

त्योहारों में दिल्ली जाने वालों के लिए भी खुशखबरी है दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच गाड़ी संख्या 08760/08761 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक चलेगी।

• दुर्ग से रवाना:प्रत्येक रविवार को सुबह 10:45 बजे

निजामुद्दीन पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 11:10 बजे

निजामुद्दीन से रवाना: प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12:30 बजे

• दुर्ग पहुंचने का समय: अगले दिन दोपहर 03:00 बजे

इस ट्रेन में 20 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा।

यात्रियों को लाभ:

इन स्पेशल ट्रेनों से त्योहारी सीजन में सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी और यात्रियों को दिल्ली व कोलकाता रूट पर बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे का उद्देश्य है कि दुर्गा पूजा और आने वाले त्योहारों में लोगों की यात्रा सुविधाजनक और सुरक्षित हो।

Share this

You may have missed