CG SIR NEWS: छत्तीसगढ़ में लाखों वोटरों पर संकट! SIR की तारीख खत्म, अब ड्राफ्ट मतदाता सूची खोलेगी बड़ा राज

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता फार्म जमा करने की अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी है। मंगलवार रात 12 बजे तक फार्म जमा करने का समय तय था, जो अब खत्म हो गया है। इसके बाद प्रदेशभर में अब सभी की निगाहें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की जाने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची पर टिकी हुई हैं।

ड्राफ्ट सूची से यह साफ हो जाएगा कि राज्य में कितने मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। इस बीच करीब साढ़े 6 लाख ऐसे मतदाता सामने आए हैं, जिन्होंने SIR फार्म तो जमा कर दिया है, लेकिन वर्ष 2003 की SIR मतदाता सूची में उनका या उनके माता-पिता अथवा परिजनों का नाम दर्ज नहीं है।

ऐसे मतदाताओं पर अब नाम कटने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से इन्हें नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें नागरिकता और पात्रता से जुड़े आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। तय समय सीमा में दस्तावेज जमा नहीं करने पर इन मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाए जा सकते हैं।

2003 की सूची से मेल नहीं खा रहे रिकॉर्ड

इस श्रेणी में सबसे ज्यादा संदिग्ध मतदाता रायपुर जिले में पाए गए हैं, जहां करीब 1.30 लाख नाम 2003 की सूची से मेल नहीं खा रहे हैं।

वहीं बिलासपुर में 1 लाख से अधिक, कोरबा और दुर्ग में लगभग 40-40 हजार मतदाताओं के रिकॉर्ड अलग पाए गए हैं।

कुल मिलाकर प्रदेश में 33 से 34 लाख मतदाताओं के नाम कटने की संभावना जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 2 करोड़ 12 लाख है, जिसमें से करीब 15.50 प्रतिशत वोटरों के नाम सूची से हट सकते हैं।

हालांकि अंतिम तस्वीर ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद ही साफ होगी, जिसे निर्वाचन आयोग अगले एक से दो दिनों में जारी कर सकता है।

Share this